पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की निर्मम हत्या, एक और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के काफिले पर भी धुआंधार गोलियां चलाया जाना ये ज़द्दोजहद सिर्फ और सिर्फ मुशर्रफ को पाकिस्तान का आला कमान बनाये रखने की कोशिश है और कुछ नही मुशर्रफ नही चाहते की कोई भी उनके सामने सर उठाये और अगर कोई इसकी हिम्मत करेगा तो उसका अंजाम मोहतरमा बेनजीर भुट्टो की तरह होगा ये तो साफ हो गया है
पाकिस्तान को जिस तरह से हथियारों का ज़खीरा और बेसुमार दौलत अमेरिका मुहैया कर रहा है उस से मिंया का सर सातवें आस्मान पर है एक तरह से पाकिस्तान की तबाही के पीछे अमेरिका का भी बहुत बड़ा हाथ है
अब पाकिस्तान की जनता मिंया मुशर्रफ को अब क्या जवाब देती है ये ही पाकिस्तान की किस्मत को तय करेगा