Saturday, July 12, 2014

कंप्यूटर विरोधी

 

वो कंप्यूटरीकरण के

सख्त विरोध में हैं

सिलिकॉन वैली में

दामाद की

खोज में हैं |

(ये कविता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर व्यंग लेते हुए लिखी थी, जो कि हिन्दीनेस्ट.कॉम पर ०९ अगस्त, २००३ को प्रकाशित हुई थी |)

नई दिशा


पहले अच्छी तरह से

हड्डी-पसली तोड़ दो

खड़ा न हो सके

ऐसा निचोड़ दो

टूटकर पंगु हो जाए

तब देश को नया मोड़ दो ….

 

(०९ अगस्त, २००३ को हिन्दीनेस्ट.कॉम पर प्रकाशित )

Saturday, July 5, 2014

प्रकृति के साथ दो पल…

DSCN3650 DSCN3651
संध्याकाल में अपने-अपने घरों को लौट कर आते पंछियों का झुंड… (छाया चित्र १)
संध्याकाल में अपने-अपने घरों को लौट कर आते पंछियों का झुंड… (छाया चित्र २)
DSCN3652 DSCN3653
स्वछंदता में अकेलेपन की उदासी … (छाया चित्र १)
स्वछंदता में अकेलेपन की उदासी… (छाया चित्र २)
DSCN3655 DSCN3657
खुला आसमां और स्वछंदता (छाया चित्र १ )
खुला आसमां और स्वछंदता (छाया चित्र २)
DSCN0066 DSCN0065
 
 

इसे भी देखे :