Tuesday, December 31, 2024

New Year's New Resolution

हर जाते हुए पुराने साल के अंत में 
लोगों को नए साल को ग्रैंड welcom करने का 
सबसे बेहतरीन तरीका लगता है... 
नए साल का नया 
Resolution यानि संकल्प बनाना. 

पर जिस हड़बड़ी और गड़बड़ी में नए साल 
के आगमन के चन्द घंटे या एक दो दिन 
पहले Resolution यानि संकल्प की खोज
की जाती है. वैसे ही नए साल से आने के 
चंद दिनों या हफ़्तों में ये 
Resolution यानि संकल्प जिन्दगी की 
आपाधापी में खो भी जाते हैं.

इसलिए इस नववर्ष के लिए कोई नया 
Resolution यानि संकल्प की खोज 
करने के बदले बस ये संकल्प लें, 
जो Resolution यानि संकल्प 
हमने पिछले साल लिया था
उसे ही इस नववर्ष में अमल में 
लाने की कोशिश करूँगा.

जय हो ! 

इसे भी देखे :