जब Eureka Aquaguard Personal Water Purifier Bottle खरीदी थी तो एक पोस्ट लिखी थी. कहा था, इस्तेमाल के बाद इसका रीव्यू भी दूँगा.
आठ दिन की आसाम और मेघालय यात्रा में Eureka Aquaguard Personal Water Purifier Bottle का जमकर इस्तेमाल किया और पूरी यात्रा में मैंने पैक्ड बोतल का पानी खरीदकर नहीं पिया. होटल और गेस्ट हाउस में जो RO लगे थे उससे इसमें पानी भरा. बाहर घूमने निकालने पर जहाँ भी पानी मिला इसमें भरता रहा और पीता रहा. कभी चलते नल से पानी भरा, तो कभी झरने से.
बाकि लोग जब पानी के लिये बेहाल हो रहे थे, अपन बिंदास कोई भी चलता फिरता साफ पानी देख बोतल भर लेता था पीता रहता था. इस बोतल को टेस्ट भी तो करना था. चेरापूंजी और दाऊकी की यात्रा के साथ डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज की ट्रेक पर भी बहते झरने का पानी बिंदास भरा और मस्त होकर और पीता रहा. वैसे तो डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज के ट्रेक पर सीधे गिरते झरने का पानी भी पीया और सच मानिये, जब घर लौटकर आया तो घर के RO का पानी बिल्कुल खारा लग रहा था.
मेरा एक ही उद्देश्य रहा इस यात्रा में पानी के लिये "Say No To Bottle Water". और खुशी की बात यह भी रही कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई, कहीं पेट गडबड नहीं हुई और न ही पानी कम पीने की कोई परेशानी रही.
इस बोतल की वजह से आठ दिन में कम से कम 24 -25 लीटर बोतल का पानी पी ही जाना था और 20 से 25 रुपये के हिसाब से 500 से 625 रूपये तो बचे ही. मेघालय जैसी खूबसूरत पहाड़ी क्षेत्र और वहाँ के जंगल को भी प्लास्टिक कचरे के जहर से बचाया. मतलब इस बोतल पर खर्च किये गए रूपये तो एक यात्रा में ही समझ लो निकल गए. बोतल को साफ कर सुखा कर रख दिया गया है, अगली यात्रा पर फिर से निकाला जाएगा.