Wednesday, March 18, 2020

कोरोना आखिर फैला कैसे?


विदेशों से आने वालों की सघन जांच हवाई अड्डे पर हो रही है... 
ऐसा ही सुन रहे थे न आप अपने सोफे पर बैठ टीवी पर. और बड़े खुश रहे थे, हमारी सरकार ने ये कर दिया... हमारी सरकार ने वो कर दिया...
अब ये बताओ सबकी जाँच सघन हो रही थी तो ये हिंदुस्तान के कोने कोने तक कैसे पहुँच गया???

आओ बताता हूँ...
विदेशों से संक्रमित लोगों को जहाज में भर भरकर लाया गया और सिर्फ थर्मल स्क्रीनिंग कर लोगों को, जो संक्रमित थे आवारा कुत्तों की तरह छोड़ दिया गया. कोई हिमाचल चला गया, कोई केरल, कोई दिल्ली, कोई मुंबई और कोई बिहार. और आते जाते इन आवारा कुत्तों ने ट्रेन में, प्लेन में, बाजार में, शहर में, गाँव में हर जगह इस वाइरस को पहुँचा दिया. 

और आप  जहाज में भर भर के विदेशों से लोगों को लाने पर जो मोदी जी की जय कर रहे थे ना... यही ले डूबा हिंदुस्तान को. क्योकि सबके सब संक्रिमित थे... जो सिर्फ थर्मल स्क्रीनिंग में पकड़ा ना जा सका. कल ही मुल्लों को भी लेकर आई है एक जहाज, ये भी दंगा फसाद के साथ कोरोना फैलायेगे अब. 

सरकार और सरकारी सिस्टम कितना बेहतर कार्य करते हैं, ये वायरस के फैलने पर आप सबको समझ आ जाना चाहिए. 
क्यों अभी तक समझ नहीं आया??? 
तो बैठ के सोचो..... 
सरकार तो एकदम अलर्ट है ना... 
फिर ये देश के कोने कोने तक पहुँचा कैसे ?

नीचे दिए ग्राफ को देखो... ये फैलता कैसे हैं. 
सिर्फ मास्क लगा लेने से आप सुरक्षित नहीं हो जाने वाले. 
सफर करना बंद करो. ताकि बाकि लोग आपकी मुर्खता की वजह से जान ना गवा दें.




मिलना मिलाना छोडिये.... थोडा एंटी सोशल हो लीजिये.



No comments:

Post a Comment

इसे भी देखे :