गूग्लू की खोट भरी रिपोर्ट |
आजकल लोग गूग्लू के इस रिपोर्ट को खूब चेप रहे अपने वाल पर, जो बताती है की आप कितने देश, कितने शहर घुमे और वहाँ कितने जगहों को देखा. अब ये बात अलग है कि जहाँ आप और हम रुके भी नहीं उसे भी दिखा दे रहा जे गूग्लू. मतलब यह बिलकुल सही रिपोर्ट नहीं दे रहा. मैं इतने दावे से यह कैसे कह रहा, आओ समझाता हूँ.
मेरी रिपोर्ट में गूग्लू जो शहर दिखा रहा आप भी ध्यान से देखो, जे कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी और जलगांव दिखा रहा, मतलब यहाँ मैंने यात्रा की. पर सच्चाई जे है मुंबई जाते वक्त ट्रेन रुकने पर बस चंद मिनट के लिए रेलवे स्टेशन पर उतरा था. मतलब किसी की हवाई जहाज पसेंजर ट्रेन की तरह कई शहरों में रूकती आ रही तो, जे गूग्लू उसे भी हमें उल्लू बनाने के लिए यात्रा रिपोर्ट में दिखायेगा.
मेरे कहने का मतलब जे हैं कि अपने किसी मित्र की ऐसी पोस्ट में 10 - 20- 30 देशों की यात्रा देखकर अपनी बेसिक ह्यूमन इंस्टिंट "जलन" को जाया मत करने लगना. जे गूग्लू की खोट भरी चाल है, फंसना मत.
इसमें देखने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात जे है की जे आपकी सेहत का रिपोर्ट कार्ड भी दे रहा है, जिसे कोई पूछ न रहा. जे बता रहा आप कितने घंटे साइकिल से चलें, कितने घंटे और कितने किलोमीटर पैदल चले. मेरी तो इस गूग्लू ने कचरा कर दी. क्योंकि वाक पर ज्यादातर मैं मोबइल लेकर होता न था, तो जे आंकड़ा भी रिपोर्ट में कम ही दिखा रहा. पर आलसियों अपनी रिपोर्ट में पैदल चले की रिपोर्ट भी देखो और जाग जाओ. यही है असली काम ही चीज, बाकी सब मोह माया है.
ऐसे गूढ़ ज्ञान और कोई न देगा और बेकार में दोस्तों की गूग्लू की खोट भरी रिपोर्ट देखकर अपनी बेसिक ह्यूमन इंस्टिंट "जलन" को जाया करते. आपको जे पोस्ट समझ आ जाये तो शेयर भी कर लिया करो, हर बात बोलना पड़ेगा क्या.
मेरी रिपोर्ट में गूग्लू जो शहर दिखा रहा आप भी ध्यान से देखो, जे कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी और जलगांव दिखा रहा, मतलब यहाँ मैंने यात्रा की. पर सच्चाई जे है मुंबई जाते वक्त ट्रेन रुकने पर बस चंद मिनट के लिए रेलवे स्टेशन पर उतरा था. मतलब किसी की हवाई जहाज पसेंजर ट्रेन की तरह कई शहरों में रूकती आ रही तो, जे गूग्लू उसे भी हमें उल्लू बनाने के लिए यात्रा रिपोर्ट में दिखायेगा.
मेरे कहने का मतलब जे हैं कि अपने किसी मित्र की ऐसी पोस्ट में 10 - 20- 30 देशों की यात्रा देखकर अपनी बेसिक ह्यूमन इंस्टिंट "जलन" को जाया मत करने लगना. जे गूग्लू की खोट भरी चाल है, फंसना मत.
इसमें देखने वाली सबसे महत्वपूर्ण बात जे है की जे आपकी सेहत का रिपोर्ट कार्ड भी दे रहा है, जिसे कोई पूछ न रहा. जे बता रहा आप कितने घंटे साइकिल से चलें, कितने घंटे और कितने किलोमीटर पैदल चले. मेरी तो इस गूग्लू ने कचरा कर दी. क्योंकि वाक पर ज्यादातर मैं मोबइल लेकर होता न था, तो जे आंकड़ा भी रिपोर्ट में कम ही दिखा रहा. पर आलसियों अपनी रिपोर्ट में पैदल चले की रिपोर्ट भी देखो और जाग जाओ. यही है असली काम ही चीज, बाकी सब मोह माया है.
ऐसे गूढ़ ज्ञान और कोई न देगा और बेकार में दोस्तों की गूग्लू की खोट भरी रिपोर्ट देखकर अपनी बेसिक ह्यूमन इंस्टिंट "जलन" को जाया करते. आपको जे पोस्ट समझ आ जाये तो शेयर भी कर लिया करो, हर बात बोलना पड़ेगा क्या.
No comments:
Post a Comment