Sunday, March 15, 2020

लेटेस्ट महामारी कोरोना के फैलने का कारण



अगर गौर करेंगे तो पायेंगे पिछले कुछ सालों से हर साल इस मौसम में एक नई बीमारी पैदा हो जाती है. कभी वर्ड फ्लू, कभी चिकनगुनियाँ, कभी कोरोना..... और ऐसा अब आगे भी चलता रहेगा.

अगर ध्यान दिया जाए तो आपको पता चलेगा कि सारे के सारे लेटेस्ट बीमारी जो महामारी बनकर फ़ैल रही है साल दर साल, वो फ़ैल रही है मांसाहार की वजह से. जिसका परिणाम भुगतना सबको पड़ता है चाहे वो शाकाहार्री हो या मांसाहारी.

सन्देश बिलकुल साफ आ रहा है, शाकाहार अपनाओ.
पर इसे न कोई समझना चाहता है और ना किसी को समझ ही आ रहा है. सरकार और वैज्ञानिक चाहे जितना चिल्ला ले, मांस और मुर्गे से ये कोरोना नहीं फैलती. पर अपनी मोटी बुद्दी लगाओ और इसकी उत्पत्ति के कारण को देखो, सोचो.

प्रकृति का सन्देश बिलकुल साफ है, अपना इयरफोन ठीक करो ताकि सन्देश भेजे तक जाएँ. जिसे मेरे कहे पर भरोसा नहीं जाओ मार्किट और चालीस रूपये किलो मुर्गा बिक रहा, ले आओ और मौज करो. 

ऐसा मौका फिर ना मिलने का.

जय श्रीराम 

No comments:

Post a Comment

इसे भी देखे :